South Korea Plane Crash दक्षिण कोरिया में जेजू एयर का विमान क्रैश, 181 लोग सवार थे, 179 लोगों की मारे जाने की आशंका

South Korea Plane Crash

दक्षिण कोरिया में जेजू एयर का विमान क्रैश

 

साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार 29 दिसंबर को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सहित कुल 181 लोग सवार थे। अब तक 151 शव बरामद किए जा चुके हैं। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचाने में सफलता पाई है, जबकि बाकी 28 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

South Korea Plane Crash

 

South Korea Plane Crash – हादसे का समय और कारण

 

भारतीय समय के मुताबिक यह हादसा सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उसी दौरान लैंडिंग गियर में खराबी का पता चला, जिससे पहिए नीचे नहीं खुल पाए। इसके बाद विमान की आपातकालीन बेली लैंडिंग कराई गई। इस प्रक्रिया में विमान की बॉडी सीधे रनवे से टकरा गई। फिसलते हुए विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से टकराया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और विमान आग का गोला बन गया।

एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स रद्द

 

हादसे के बाद मुआन एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंट्रोल टॉवर से प्लेन को अलर्ट भेजा गया था कि वह टकरा सकता है।

दूसरी बार की गई थी लैंडिंग की कोशिश

 

क्रैश हुए जेजू एयरलाइन के विमान का मॉडल बोइंग 737-800 था। विमान ने लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार लैंडिंग गियर नहीं खुलने के कारण लैंडिंग असफल रही। इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया। दूसरी बार पायलट ने बिना लैंडिंग गियर के बेली लैंडिंग का फैसला किया।

पक्षी के टकराने का दावा

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के विंग से एक पक्षी के टकराने की वजह से लैंडिंग गियर खराब हुआ और वह खुल नहीं पाया। इस तकनीकी खराबी ने हादसे को अंजाम दिया।

आग बुझाने में लगे 43 मिनट, प्लेन पूरी तरह जलकर खाक

 

मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इसे पूरी तरह बुझाने में 43 मिनट का समय लगा, तब तक विमान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

बचाव कार्य जारी, पिछले हिस्से में फंसे यात्री

 

फिलहाल क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। अधिकांश यात्री विमान के पिछले हिस्से में फंसे हुए हैं, और उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

यात्रियों की राष्ट्रीयता

 

विमान में सवार 181 यात्रियों में से 173 यात्री साउथ कोरिया के नागरिक थे, जबकि 2 यात्री थाईलैंड के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिंदा बचे दोनों लोग विमान के क्रू मेंबर हैं।

#जेजूएयरक्रैश #साउथकोरिया #मुआनएयरपोर्ट #विमानदुर्घटना #एयरक्रैश #बेलीलैंडिंग #इमरजेंसीलैंडिंग #एविएशनन्यूज #बचावकार्य #फ्लाइटक्रैश #बोइंग737 #एयरपोर्टहादसा #इंटरनेशनलन्यूज #विमानआग #एविएशनसुरक्षा #southkoreaplanecrash

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
FIR Against YouTuber Ranveer Allahbadia! Who is Ranveer Allahbadia? Nitish Kumar Reddy Creates History: After 76 years an Indian batsman scored a century in Melbourne Gautam Gambhir New Head Coach of Team India: Check here some achievements Top News of The Day 25 May 2024 Top News of The Day 24 May 2024 Top News of The Day 23 May 2024 Top News of The Day 22 May 2024 MS Dhoni: From Ticket Collector to Cricketing Legend Sunil Chhetri: From Schoolboy to Football Legend 10 Interesting facts on Rabindranath Tagore